The team of Kanpur Commissionerate Crime Branch has busted the International Call Center. American citizens were cheated in the name of getting home loans, personal loans from international call centers. Police have arrested two accused from the spot. Data of two lakh American citizens has been found from them. Along with this, many electronic products including laptop, hard disk, pen drive have been recovered.
कानपुर कमिश्नरेट क्राइम ब्रांच की टीम ने इंटरनेशनल कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। इंटरनेशनल कॉल सेंटर से अमेरिकी नागरिकों को होम लोन, पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर ठगी की जाती थी। पुलिस ने दो आरोपियों को मौके से अरेस्ट किया है। इनके पास से दो लाख अमेरिकी नागरिकों का डाटा मिला है। इसके साथ ही लैपटॉप, हार्डडिस्क, पेनड्राइव समेत कई इलेक्ट्रानिक प्रोडक्ट बरामद हुए हैं।
#Kanpur #FakeCallCenter #Police